भोपाल / स्मार्ट सिटी कंपनी ने बंद किए एरिया बेस्ड डेवलपमेंट परियोजना के सभी निर्माण कार्य

स्मार्ट सिटी कंपनी ने एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (एबीडी) को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश के बाद निर्माण कार्य बंद कर दिए हैं। साथ ही एनजीटी से अपील की है कि कुछ परियोजनाओं पर कार्य बेसमेंट लेवल पर चल रहे हैं, जिन्हें जल्द पूरा किया जाना जरूरी है। बारिश शुरू होने पर इन कामों को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कार्य में देरी के चलते लागत में भी इजाफा हो जाएगा। 



बारिश में पानी भरने से बन सकती है दुर्घटना की स्थिति
स्मार्ट सिटी कंपनी ने कहा है कि कमर्शियल काॅम्पलेक्स, दशहरा मैदान व हाट बजार जैसी परियोजनाएं 7 से 8 माह तक पिछड़ सकती हैं और लागत में भी इजाफा होने की संभावना है। एबीडी एरिया में रोड नेटवर्क बनाया जा रहा है, इसलिए कई जगह खुदाई की गई है। इनमें सुरक्षा की दृष्टि से बेरिकेट्स समेत अन्य उपाय किए हैं, लेकिन काम बंद होने से यह नागरिकों के लिए समस्या बन सकते है। बारिश में पानी भरने से दुर्घटना की स्थिति बन सकती है।



Popular posts
हादसा / मंडला में सामने से आ रहे दो ट्रकों के बीच घुसी बाइक; टकराने से फटी टंकी, आग लगने से कान्हा नेशनल पार्क के 3 कर्मचारी जिंदा जले
सियासी नक्शा / 9 महीने में तीसरी हार: भाजपा विरोधी दलों की दिल्ली समेत 12 राज्यों में सरकारें, 2 साल में एनडीए ने 7 राज्यों में सत्ता गंवाई
इंटरव्यू / प्रशांत भूषण बोले- केजरीवाल की कोई खास सोच नहीं; भाजपा गुंडों की पार्टी, उसने अराजकता का माहौल बनाया
मदद की गुहार / मॉरिशस में फंसे 200 से ज्यादा मेडिकल के छात्रों ने प्रधानमंत्री से मांगी मदद, बोले- न मास्क, न सैनेटाइजर और खाना भी खत्म